पंचकूला, 22 फरवरी: नगर निगम पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल व निगम के आयुक्त श्री आर0के0सिंह के प्रयासों के दृष्टिगत विभिन्न सैक्टरों के रेडी-फडी वालों को उनके सैक्टरों में एक ही जगह पर स्थान उपलब्ध करवाने की दिशा में एक अनूठी पहल करते हुये वेंडिग साईटों के आवंटन के कार्य में तेजी लाई गई है ताकि नागरिकों को एक ही स्थान पर खरीद-फरोत करने में सुविधा उपलब्ध हो सकें।
नगर निगम ने सैक्टर-12 स्थित सामुदायिक केन्द्र में विभिन्न सैक्टरों के पात्र पथ विक्रेताओं का वेंडिग साईटों का ड्रा निकाला। इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त श्री आर0के0सिंह, निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, डी0एम0सी अशोक कुमार, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी रत्ती राम तथा निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। विभिन्न सैक्टरों के रेडी-फडी वालों की ओर से निगम को वेंडिग साईटों के आवंटन की दिशा में 308 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें से 238 पात्रों के ड्रा निकाले गये। नगर निगम द्वारा विभिन्न 7 सैक्टरोें केे ड्रा निकाले गये जिनमें पंचकूला के सैक्टर-2,4,8,10,11,12 व 15 शामिल है।