
Bigg Boss 14 Finale Live Updates: बिग बॉस के विनर का कुछ देर में होगा ऐलान
Bigg Boss 14 Finale Live Updates: बिग बॉस 14 का फिनाले शुरू हो चुका है. हालांकि फिनाले की शूटिंग चल रही है. सूत्र बता रहे हैं कि सलमान खान (Salman Khan) ने शो की शूटिंग कर दी है. बिग बॉस 14 का विनर (Bigg Boss 14 Winner) बनने का मुकाबला रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli), राखी सावंत (Rakhi Sawant) और अली गोनी (Aly Goni). हालांकि कांटे की टक्कर सिर्फ राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक में ही मानी जा रही है.लेकिन अब खबर आ रही है कि राखी सावंत ने बिग बॉस 14 को अलविदा कह दिया है और उन्होंने 14 लाख रुपये लेकर शो को छोड़ा है. बता दें कि टिकट टू फिनाले के लिए राखी सावंत ने बिग बॉस विनर की राशि में से 14 लाख रुपये कटवा दिए थे. इस तरह वही 14 लाख रुपये उन्हें मिल गए हैं जबकि विजेता 36 लाख रुपये के लिए खेलेगा.
यह भी पढ़ें
Bigg Boss 14 Winner: तो क्या बिग बॉस 14 जीत चुकी है Rubine Dilaik, सिर्फ रह गया है औपचारिक ऐलान
Bigg Boss 14 Finale: राहुल वैद्य ने किया खुलासा, दिशा परमार से शादी तो करूंगा लेकिन घोड़ी नहीं चढ़ूंगा... देखें Video
Bigg Boss 14 का फिनाले आज, इतने बजे तक खुली हैं वोटिंग लाइन, सिंपल तरीके से यूं करें वोट