COVID-19 India Updates : उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1.5 लाख से नीचे है (फाइल फोटो)
देश में कोविड-19 के 14,264 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,09,91,651 हो गई. लगातार चौथे दिन नए दैनिक मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है. सुबह आठ बजे तक के आँकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 90 नई मृत्यु होने से देश में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,56,302 हो गई. बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,06,89,715 हो गई है, जिससे देश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 97.25 प्रतिशत हो गई है.वहीं, मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1.5 लाख के नीचे बनी हुई है. आँकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,45,634 है, जो कुल मामलों का 1.32 प्रतिशत है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
अंडमान-निकोबार में पिछले तीन दिनों में कोविड-19 को कोई नया मामला नहीं आयान्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गत तीन दिनों में कोविड-19 का कोई भी नया मामला नहीं आया. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 5,014 मामले हैं.
नोएडा में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आएन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जनपद गौतम बुद्ध नगर मे रविवार सुबह तक कोविड-19 से संक्रमित पांच और मरीज सामने आए हैं. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित पांच मरीज पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित आठ मरीजों को उपचार के बाद ठीक होने पर 24 घंटे के अंदर अस्पताल से छुट्टी दी गई हैं। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 58 मरीजों का उपचार चल रहा है.
भारत में संक्रमण के एक दिन में 14,264 नए मामले भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 14,264 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,09,91,651 हुई, जिनमें से 90 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,56,302 हो गई.
महाराष्ट्र: ठाणे में कोरोना वायरस के 508 नए मामले आए सामने, आठ और मरीजों की मौतन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 508 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही महाराष्ट्र के इस जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,60,176 हो गई है. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में आठ और मरीजों की इस संक्रमण के कारण मौत हो गई. जिले में संक्रमण के कारण अब तक कुल 6,235 लोगों की मौत हो चुकी है.
मध्यप्रदेश में कोविड-19 के 257 नए मामलेन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 257 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,59,128 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से चार और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,850 हो गयी है. मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 263 नए मामलेन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 263 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,10,732 हो गई है. राज्य में शनिवार को 23 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में संक्रमित दो और मरीजों की मौत हुई है.
असम में कोविड-19 के 16 नए मामलेन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, असम में शनिवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत करीब 5,784 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया. वहीं प्रदेश में कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अब तक 1,50,018 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है.