
प्रियंका चोपड़ा कार में बैठकर लगी गाना गा
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का अंदाज ही उन्हें दूसरे स्टार से अलग बनाता है. प्रियंका (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने काम से वक्त निकालकर फैन्स से के बीच फोटो और वीडियो अकसर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका अंदाज देखने लायक है. वीडियो में प्रियंका हूडी पहनकर कार में बैठी हुई हैं और हूडी के कैप से अपने चेहरे को पूरी तरह से ढका हुआ है लेकिन इंग्लिश गाने पर खूब एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. इस पूरे वीडियो में प्रियंका के एक्सप्रेशन और उनकी lip-sync की जितनी भी तारीफ की जाए कम है.
यह भी पढ़ें
Priyanka Chopra ने किया खुलासा, बोलीं- 'मिस वर्ल्ड इवेंट की रात हेयर कर्लर से जल गई थी, फिर यूं छिपाए दाग'
Priyanka Chopra की किरायेदार हैं Jacqueline Fernandes, देसी गर्ल को देती हैं इतना किराया
प्रियंका चोपड़ा ने वैलेंटाइंस डे पर निक को किया मिस, लाल गुलाबों के साथ शेयर की फोटो, बोलीं- काश तुम यहां होते...
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की अगली फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' है. जिसकी शूटिंग हाल ही में उन्होंने लंदन में खत्म की है. प्रियंका की फिल्म 'वी कैन बी हीरोज' हाल ही में रिलीज हुई है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में देखा गया था. जिसमें फरहान अख्तर और जायरा वसीम उनके साथ नजर आए थे.