
शेयर बाजार : गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Today : घरेलू शेयर बाजार में पिछले चार दिनों से लगातार सुस्ती बनी हुई है. कारोबारी हफ्ते की शुरुआत तो तेजी के साथ हुई थी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स 52,000 के आंकड़े को पार कर गया था. लेकिन पिछले तीन दिनों से बाजार में लगातार गिरावट आई है. ,कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच, शुक्रवार को भी हफ्ते के आखिरी दिन BSE और NSE दोनों के ही इंडेक्स गिरावट के साथ खुले हैं.
आज ओपनिंग के वक्त सेंसेक्स 222.82 अंकों यानी 0.43% के साथ 51,101.87 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं निफ्टी 15,100 के लेवल पर आ गया है. निफ्टी में 64.50 अंकों यानी 0.43% की गिरावट दर्ज कई गई. इंडेक्स 15,054.50 पर ट्रेड कर रहा था.
30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 22 शेयर लाल निशान में खुले थे. मार्केट ओपनिंग के साथ 637 शेयर बढ़े थे, 540 शेयरों में गिरावट आई थी, वहीं 82 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया था.
बता दें कि गुरुवार को क्लोजिंग में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और बीएसई30 सेंसेक्स 379.14 अंक टूटकर बंद हुआ था. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 379.14 अंक यानी 0.73 प्रतिशत टूटकर 51,324.69 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 89.95 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,118.95 अंक पर बंद हुआ.
वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रुख और शेयरों के अधिक मूल्यांकन को देखते हुए निवेशक जोखिमपूर्ण संपत्ति से दूर रहे.
बैंक और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई. सेंसेक्स के गिरावट में एचडीएफसी लि. और एचडीएफसी बैंक की लगातार दूसरे दिन महत्वपूर्ण भूमिका रही. सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में बजाज फाइनेंस रही। इसमें 2.43 प्रतिशत की गिरावट आई. इसके अलावा कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक में भी गिरावट रही.
(भाषा से इनपुट के साथ)