ग्रुप कॉल को म्यूट करना भूली लड़की, फोन पर दोस्त से करती रही अंतरंग बातें, अब टॉप ट्रेंड कर रही है #Shweta

सोशल मीडिया (Social Media) वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां लड़की ग्रुप कॉल को म्यूट करना भूल गई (Woman Forgets To Turn Off Mic On Group Call) और वो फोन पर दोस्त से अंतरंग बातें करती रही. 

ग्रुप कॉल को म्यूट करना भूली लड़की, फोन पर दोस्त से करती रही अंतरंग बातें, अब टॉप ट्रेंड कर रही है #Shweta

ग्रुप कॉल को म्यूट करना भूली लड़की, फोन पर दोस्त से करती रही अंतरंग बातें

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के दौरान लोगों ने घर पर ही रहकर ऑफिस का काम किया. ऑफिस मीटिंग भी लोगों ने ग्रुप कॉल पर कीं. पिछले साल जूम मीटिंग (Zoom Call) के कई वीडियो वायरल (Viral Video) हुए. किसी ने जूम मीटिंग में नीचे बिना कुछ पहने प्रेजेंटेशन दिया, तो किसी के घर वाले ने मीटिंग के दौरान परेशान कर दिया. पिछले हफ्ते एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां मीटिंग के दौरान शख्स को उसकी पत्नी ने किस करने की कोशिश की. इस बार सोशल मीडिया (Social Media) एक और वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां लड़की ग्रुप कॉल को म्यूट करना भूल गई (Woman Forgets To Turn Off Mic On Group Call) और वो फोन पर दोस्त से अंतरंग बातें करती रही. 

किसी ने राधिका से उसकी बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. उसके बाद से ही #Shweta ट्विटर पर कई घंटों तक टॉप ट्रेंड किया. श्वेता, जो स्पष्ट रूप से अपने साथियों के साथ Microsoft टीम कॉल के दौरान माइक म्यूट करना भूल गई थी. साथियों ने दोस्त के साथ एक आदमी के बारे में अंतरंग बातें, उसके द्वारा सुनीं. कई साथी चिल्लाए, 'श्वेता तुम्हारा माइक ऑन है.' 

जल्द ही, ट्विटर यूजर्स ने मीम्स शेयर करना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #Shweta टॉप ट्रेंड में से एक के रूप में ट्रेंड करने लगा.

Newsbeep

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com