पुडुचेरी में सत्ता का संकट, मुख्यमंत्री वी नारायणसामी का दावा- हम सरकार बचा लेंगे

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी (V Narayanasamy) ने कहा, 'संख्या 14-14 हो गई है. स्पीकर कांग्रेस के हैं, वो कांग्रेस के पक्ष में हैं. हम पक्का सरकार बचा लेंगे.'

पुडुचेरी में सत्ता का संकट, मुख्यमंत्री वी नारायणसामी का दावा- हम सरकार बचा लेंगे

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • वी नारायणसामी का बीजेपी पर निशाना
  • पूर्व LG किरण बेदी पर भी बोला हमला
  • पुडुचेरी के मुख्यमंत्री हैं वी नारायणसामी
नई दिल्ली:

पुडुचेरी में वी. नारायणसामी (V Narayanasamy) की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार को 22 फरवरी को बहुमत साबित करने को कहा गया है. उप-राज्‍यपाल तामिलिसाई सौंदर्यराजन ने मुख्यमंत्री नारायणसामी को सोमवार को बहुमत साबित करने के लिए कहा है. सत्ता के संकट के बीच CM नारायणसामी ने NDTV से बातचीत में कहा, 'लेफ्टिनेंट गवर्नर को कोई अधिकार नहीं है. किरण बेदी ने जजमेंट की कोई परवाह नहीं की. उन्होंने इलेक्टेड सरकार को मना किया और उन्होंने स्वतंत्र फैसला ले लिया. उन्होंने पुडुचेरी के विकास का नुकसान किया.'

वी. नारायणसामी ने आगे कहा, '2014 में चुनाव आया जब बीजेपी के 18 लोग मैदान में थे. बीजेपी के 18 कैंडिडेट्स की जमानत जब्त हुई. कोई भी नहीं जीता. जो हार गया उनको नॉमिनेट किया. आरएसएस के लोगों को नॉमिनेट किया. हमने चैलेंज किया उनको हाईकोर्ट में, सुप्रीम कोर्ट में. सुप्रीम कोर्ट ने कहा केंद्र को अधिकार है लेकिन रिकमेंडेशन प्रदेश से जाएगा तो केंद्र का अधिकार नहीं है. अब हम उसके खिलाफ रिव्यू पिटिशन फाइल कर रहे हैं. क्या करना है 22 को, इसकी चर्चा कर रहे हैं.'

देखें VIDEO: महिला ने तमिल में की राहुल गांधी से शिकायत, पुदुच्चेरी के CM ने कुछ और ही किया अनुवाद

Newsbeep

उन्होंने आगे कहा, 'संख्या 14-14 हो गई है. स्पीकर कांग्रेस के हैं, वो कांग्रेस के पक्ष में हैं. हम पक्का सरकार बचा लेंगे. हम कोशिश कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने अधिकारों को छीना. विकास को रोका केंद्र सरकार ने. हमारी सरकार को 20 प्रतिशत ग्रांट दे रही है केंद्र लेकिन बाकियों को 40 फीसदी दे रही है. हमारी सरकार को तंग करने का काम केंद्र सरकार ने किया. हमारे लोग जो गए, वो साढ़े चार साल हमारे साथ थे. बीजेपी ने सीबीआई का इस्तेमाल करके, पैसे देकर हमारे लोगों को छीना.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


VIDEO: BJP का पुडुचेरी को 'वणक्कम', ऑपरेशन कमल की तैयारी?