Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 10 करोड़ 95 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 24 लाख से अधिक संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. दुनिया में करीब चार करोड़ 55 लाख एक्टिव केस हैं और छह करोड़ से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. भारत (Coronavirus India Report) में अब COVID-19 के मामले घट रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ नौ लाख से अधिक हो चुकी है. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,09,37,320 हो गई है. बुधवार को समाप्त 24 घंटों (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 11,610 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 11,833 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 100 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक 1.6 करोड़ से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 1.55 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या एक लाख 36 हजार से अधिक है.
राजस्थान में एक दिन में सवा लाख कर्मियों को लगाया गया कोरोना का टीकान्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में बुधवार को रिकॉर्ड 1,22,367 कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया. अधिकारियों ने बताया कि अग्रिम पंक्ति के 1,22,030 कर्मियों को और 337 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 4787 नए मामले, 40 की मौतन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई. 4787 लोगों में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया है जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल मामले बढ़कर 20,76,093 पहुंच गए हैं. विभाग ने एक बयान में बताया कि सबसे ज्यादा मामले अमरावती में बढ़े हैं जहां मंगलवार को 82 मामले आए थे वहीं बुधवार को इनकी संख्या बढ़कर 230 हो गई.
दिल्ली में कोविड-19 के 134 नए मामले, किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुईन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड-19 के 134 नए मामले सामने आए हालांकि महामारी से किसी भी मरीज की जान नहीं गई. फरवरी में यह तीसरी बार है कि संक्रमण से यहां एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
छत्तीसगढ़: संक्रमण के 311 नए मामले आए सामनेन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण को 311 नए मामले सामने आए और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,09,934 हो गई. राज्य में बुधवार को नौ लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई और 164 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित चार और मरीजों की मौत हो गई.