/ / चावल का पानी है त्वचा के लिए रामबाण

चावल का पानी है त्वचा के लिए रामबाण

चावल शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है| चावल को उबालकर जो मांड तैयार होता है वह चेहरे के लिए अत्यधिक लाभदायक होता है। यह एक बेहतरीन ब्यूटी सीक्रेट है जो त्वचा से दाग, एक्ने से राहत दिलाता है। हर सप्ताह इसे चेहरे पर लगभग 1-2 बार अप्लाई करना चाहिए।

कैसे बनाएं ये पानी ?

चावल को तकरीबन आधे घंटे पानी में भिगा कर रख दें। उसके बाद हल्की आंच पर रखकर पकाएं। इसके बाद यह पानी छान लें और चेहरे पर लगाएं| इस पानी को चेहरे पर लगभग 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं। इससे स्किन शाइन करने लगेगी।

दिलाए डेड स्किन सेल्स से छुटकारा

चावल का पानी स्किन पर लगाने से चेहरे के डेड स्किन सेल्स दूर हो जाते हैं। प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर चावल स्किन को बहुत ही भरपूर पोषण प्रदान करता है जिससे त्वचा निखर जाती है|

स्किन को बनाए दाग रहित

त्वचा को दाग रहित बनाने में चावल का पानी अत्यधिक फायदेमंद होता है| चावल में अनेको एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स पाए जाते हैं जो स्किन को पोषण देते है।

एक्ने से दिलाए छुटकारा

चेहरे को एक्ने रहित बनाने में चावल का स्टार्च अत्यधिक लाभदायक है। यह पानी चेहरे के कील-मुंहासे पर लगाने से चेहरा दाग रहित हो जाता है।

यह भी पढ़ें-

अजवाइन में होती है एंटी बैक्टीरियल गुण