अफगानिस्तान-ईरान बॉर्डर पर आग से तबाह हुए 500 ऑयल टैंकर, सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा ऐसा नजारा

अफगानिस्तान को ईरान के हेरात प्रांत से जोड़ने वाले बेहद अहम इस्लाम काला बॉर्डर पर 13 फरवरी को सैकड़ों ट्रकों को चपेट में ले चुकी आग की भीषणता हाई-रिसॉल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरों में साफ देखी जा सकती है.

अफगानिस्तान-ईरान बॉर्डर पर आग से तबाह हुए 500 ऑयल टैंकर, सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा ऐसा नजारा

अफगानिस्तान-ईरान बॉर्डर पर 500 तेल के टैंकर तबाह

अफगानिस्तान को ईरान ( Afghanistan-Iran Border) के हेरात प्रांत से जोड़ने वाले बेहद अहम इस्लाम काला बॉर्डर पर 13 फरवरी को सैकड़ों ट्रकों को चपेट में ले चुकी आग की भीषणता हाई-रिसॉल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरों में साफ देखी जा सकती है. समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, इस आग में कम से कम 60 लोग ज़ख्मी हुए हैं.

माक्सार के वर्ल्डव्यू-3 सैटेलाइट से खींची गई ये तस्वीरें बुधवार की हैं. तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि अंतरिक्ष से भी दिखे शुरुआती विस्फोट के बाद से मलबा लगातार धधक रहा है. प्राकृतिक गैस तथा ईंधन ले जा रहे 500 से ज़्यादा ट्रक नष्ट हो चुके हैं.

Satellite Pics Show 500 Oil Tankers Destroyed On Afghanistan-Iran Border

इस्लाम काला बॉर्डर अफगानिस्तान के लाखों लोगों की रोज़ी-रोटी का मार्ग है, क्योंकि विशेष रियायत के तौर पर अमेरिका ने अफगानिस्तान को ईरान से तेल और ईंधन आयात करने की अनुमति दे रखी है.इस आग का असर इतना ज़्यादा रहा कि अफगानिस्तान को ईरान से बिजली आपूर्ति बंद कर देनी पड़ी, जिसके परिणामस्वरूप पश्चिमी हिस्से में स्थित हेरात प्रांत अंधेरे में डूबा हुआ है.

Newsbeep

अनुमान है कि इस आग से कम से कम पांच करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है. समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, हेरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख यूनुस काज़ी ज़ादा ने रविवार को कहा, "आग से लगभग पांच करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है, लेकिन आने वाले दिनों में ज़्यादा सटीक आंकड़ा पेश कर सकेंगे... यह तबाही हमारी उम्मीद से कहीं ज़्यादा थी..."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


इस्लाम काला बॉर्डर क्रॉसिंग उस इलाके में है, जहां तालिबान खुलेआम घूमते रहते हैं, और हाईवे का यह खतरनाक माना जाने वाला हिस्सा हेरात से लगभग 120 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है.सोशल मीाडिया पर शनिवार को पोस्ट किए गए वीडियो में आग की ऊंची-ऊंची लपटें और घना काला धुआं आकाश में जाता देखा जा सकता है. आग के दौरान लूटपाट करने वाले भी वहां पहुंच गए, जिन्होंने आयात और निर्यात किया जाने वाला सामान लूटा.