सांसद को शिवसेना के खिलाफ बोलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी, केस दर्ज

निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा को मिला धमकी भरा पत्र, दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया, लोकसभा में शिवसेना के खिलाफ वक्तव्य दिया था

सांसद को शिवसेना के खिलाफ बोलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी, केस दर्ज

निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा (Navneet Ravi Rana) ने शिकायत दर्ज कराई है कि किसी ने नॉर्थ एवेन्यू स्थित उनके फ्लैट पर धमकी भरा पत्र छोड़ा है, जिसके बाद इसको लेकर एक मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद राणा ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई.

Newsbeep

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पत्र में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए लोकसभा में शिवसेना (Shiv sena) के खिलाफ बोलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


अधिकारी ने बताया कि इसके बाद, नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में रविवार को संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच चल रही है.