विदेशी शख्स ने Jugaad कर बाइक को बना दिया 'JCB मशीन', आनंद महिंद्रा बोले- 'सिर्फ भारतीय ही जुगाड़ू नहीं'

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने एक अमेरिकी शख्स की एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर लोग यह सोच रहे हैं कि कहीं हमारे देश के लोगों को मिला जुगाड़ (Jugaad) का टाइटल उनसे छिन ना जाए.

विदेशी शख्स ने Jugaad कर बाइक को बना दिया 'JCB मशीन', आनंद महिंद्रा बोले- 'सिर्फ भारतीय ही जुगाड़ू नहीं'

विदेशी शख्स ने Jugaad कर बाइक को बना दिया 'JCB मशीन', आनंद महिंद्रा बोले- 'सिर्फ भारतीय ही जुगाड़ू नहीं'

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर फनी वीडियोज (Funny Videos) और फोटोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक और ट्वीट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है और लोग उनके इस ट्वीट से खूब मजे ले रहे हैं. उन्होंने इस बार ट्विटर पर एक अमेरिकी शख्स की एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं और साथ ही यह भी सोच रहे हैं कि कहीं हमारे देश के लोगों को मिला जुगाड़ (Jugaad) का टाइटल उनसे छिन ना जाए. क्योंकि खुद आनंद महिंद्रा का भी यही मानना है कि भारतीयों को जुगाड़ में कोई भी हरा नहीं सकता.

सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने जो फोटो शेयर की है, उसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘अमेरिका के एक दोस्त ने यह फोटो भेजी है. हमारे ‘जुगाड़' चैंपियन होने पर खतरा मंडरा रहा है. एक बाइक में महिंद्रा लोडर जोड़ा गया है जिसे देखना काफी दिलचस्प होगा.'

Newsbeep

इस फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और साथ ही इसपर ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘चिंता मत करिए सर, इस टेक्नोलॉजी में हम सबसे आगे होंगे'. दूसरे यूजर ने लिखा- ‘महिंद्रा है तो मुमकिन है'. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- ‘अब बच्चा बच्चा कोडिंग नहीं जुगाड़ सीखेगा.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com