/ / एड़ियों के दर्द हैं परेशान तो अपनाये ये नुस्खे
Close up suffering male pain in ankle isolated white background.

एड़ियों के दर्द हैं परेशान तो अपनाये ये नुस्खे

लोग अदरक का उपयोग अपनी चाय या सब्जी में करते हैं। सर्दी-खांसी होने पर भी लोगों को अदरक खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन एड़ियों में दर्द होने पर भी अदरक इससे आराम दिलाने में बहुत मददगार है।

एड़ियों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले अदरक का एक टुकड़ा लें और उसे लेकर अच्छी तरह छील लें। अब इसे बारीक बारीक काट ले। इसके बाद एक बर्तन में 2 कप पानी डालकर गैस पर रख दें। जब यह पानी उबलने लगे तो इसमें कटे हुए अदरक के टुकड़े डाल दें। गैस को धीमी आंच पर कर दें।

इसमें नीबू के रस की कुछ बूंदे व एक चम्मच शहद भी मिला सकते हैं। जब यह उबल जाये तो इसे छानकर इसका सेवन करें। इससे आपको एड़ी के दर्द से बहुत आराम मिलेगा।

इसके अलावा अपने खाने में भी अदरक का प्रयोग करें। प्रतिदिन दो बार अदरक के ऑयल से अपनी एड़ियों की मालिश करें। एड़ियों का दर्द छू मंतर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-

घरेलू नुस्खे अपनाकर डार्क सर्किल की समस्या से पा सकते है मुक्ति