VIDEO: कार की सनरूफ से निकलकर डांस कर रही थी दुल्‍हन तभी बेकाबू कार ने मारी टक्‍कर, एक की मौत

इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और 12 घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है, घायलों में तीन-चार की हालत गंभीर बताई गई है.

VIDEO: कार की सनरूफ से निकलकर डांस कर रही थी दुल्‍हन तभी बेकाबू कार ने मारी टक्‍कर, एक की मौत

सड़क हादसे के कारण खुशी का माहौल मातम में बदल गया

लखनऊ:

मुज़फ्फरनगर में मंगलवार रात शादी का जश्न उस समय मातम में बदल गया जब एक बेकाबू कार ने दुल्‍हन को लेकर जा रही कार के आसपास चल रहे दोस्‍तों-रिश्‍तेदारों को टक्‍कर मार दी. दुर्घटना में एक शख्‍स की मौत हो गईग जबकि 12 घायल हैं. घायलों में तीन से चार लोगों की हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब दुल्हन अपनी कार की सनरूफ से बाहर निकल के डांस कर रही थी और उसके दोस्त-रिश्तेदार धीमे-धीमे चल रही कार के साथ नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे. तभी सामने से आई बेकाबू कार उनसे टकरा गई.

हादसा होते ही अफरातफरी मच गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और 12 घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है, घायलों में तीन-चार की हालत गंभीर बताई गई है.

Newsbeep

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com