पंचकुला: भारत विकास परिषद, सूरज शाखा, पंचकुला और एस. एस. जैन सभा, सेक्टर 20, पंचकुला के संयुक्त तत्वावधान में जैन स्थानक, पीर मूछल्ला में धर्मार्थ होम्योपैथिक क्लीनिक का उदघाटन भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय सचिव श्री राकेश सहगल के कर कमलों द्वारा किया गया।
श्री राकेश सहगल ने इस पुण्य कार्य के लिए भारत विकास परिषद सूरज शाखा पंचकुला और एस. एस. जैन सभा, पंचकुला के पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस क्लीनिक में लोगों को मात्र 10 रुपए में अनुभवी होम्योपैथिक डॉक्टर की सेवाओं का लाभ मिलेगा।
होम्योपथिक चिकित्सक डाक्टर रीटा चड्ढा सप्ताह के पांच दिन (सोम, बुध, शुक्र, शनि व रविवार) सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक अपनी सेवाएं देंगी।
सूरज शाखा पंचकुला के मुख्य संरक्षक श्री कमल अवस्थी ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा एलोपैथी के मुकाबले बहुत सस्ती है और इस चिकित्सा से बीमारी को जड़ से खत्म करने में मदद मिलती है। डाक्टर रीटा चड्ढा ने भी होम्योपैथिक चिकित्सा के लाभ बताए।
सूरज शाखा पंचकुला के संरक्षक श्री आनन्द प्रकाश गोयल ने भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी।
शाखा अध्यक्ष श्री जगन सनेज़ा तथा इस प्रकलप के संयोजक श्री ब्रिज मोहन अग्रवाल ने भी अपने विचार प्रकट किए।
श्री कमल अवस्थी और श्री अमृत लाल जैन ने नए क्लीनिक के लिए दान राशि भी दी।
इस कार्य क्रम में जैन सभा के अध्यक्ष श्री राजेश जैन, सचिव श्री नरेश जैन तथा समाज सेवी श्री विनोद जैन ने भाग लिया।
भारत विकास परिषद की ओर से श्री आनन्द प्रकाश गोयल, श्री जगन सानेजा, श्री अशोक सिंगला, श्री अशोक मित्तल, श्री अशोक शर्मा, श्री ब्रिज मोहन अग्रवाल, श्री बाल कृष्ण कंसल, श्रीमती अमीता शर्मा तथा अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
अन्त में शाखा सचिव श्री अशोक सिंगला ने एस.एस. जैन सभा, पंचकुला तथा आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।