
प्रतिकात्मक तस्वीर.
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से जान गंवाने वाले 39 पत्रकारों के परिजनों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के पत्र सूचना कार्यालय (PIB) के पत्रकार कल्याण समिति के प्रस्ताव को सोमवार को मंजूरी दे दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे की अध्यक्षता में पत्रकार कल्याण समिति की आज हुई एक बैठक में फैसला लिया कि 39 दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
यह भी पढ़ें
भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 9,121 नए COVID-19 केस, 81 की मौत
कोरोना महामारी: ब्रिटेन में सख्त किए नियम, 'रेड लिस्ट' देशों से लौटने वालों को होटल में 10 दिन रहना होगा क्वारंटाइन
कागज-कपड़े की तुलना में कांच और प्लास्टिक पर ज्यादा समय तक जिंदा रहता है कोरोना वायरस: स्टडी
समिति की बैठक के दौरान सरकार के प्रतिनिधियों की ओर से यह जानकारी दी गई कि कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए पत्रकार कल्याण कोष में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि का भी प्रावधान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किया है. देश के सभी राज्यों के पत्रकार इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए पात्र हैं.
बैठक में शामिल पत्रकारों के प्रतिनिधि संतोष ठाकुर ने देश के सभी पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य और जीवन बीमा संबंधी योजना शुरु करने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने पत्रकारों को भी आयुष्मान भारत योजना का हिस्सा बनाये जाने का अनुरोध किया.
Video :अफवाह बनाम हकीकत : क्या भारत से दूर जा रही कोरोना महामारी? जानिए
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)