India vs England 2nd Test - Day 3: टीम इंडिया के 6 विकेट गिरे, क्रीज पर विराट कोहली मौजूद, मिली 300 रन की बढ़त

अब तीसरे दिन सोमवार को टीम इंडिया को टिककर खेलना होगा, और अगर उन्होंने चौथी पारी में इंग्लैंड को 400 रन का भी 400 टारगेट दे डाला, तो मेहमान टीम का जीतना बेहद मुश्किल होगा.

India vs England 2nd Test - Day 3: टीम इंडिया के 6 विकेट गिरे, क्रीज पर विराट कोहली मौजूद, मिली 300 रन की बढ़त

रविचंद्रन अश्विन ने करियर में 29वीं बार लिया 5-विकेट हॉल...

चेन्नई:

रविचंद्रन अश्विन के करियर में 29वीं बार लिए गए 5-विकेट हॉल की बदौलत मेज़बान भारतीय टीम ने मेहमान इंग्लैंड टीम के खिलाफ पहली पारी में 195 रनों की शानदार बढ़त से आगे खेलना शुरू किया. टीम इंडिया के लिए तीसरे दिन की शुरुआत ठीक नहीं रही. टीम इंडिया ने जल्दी ही 5 विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत जल्दी आउट हो गए. उसके बाद अजिंक्य रहाणे और अक्षर पटेल भी आउट हो गए. क्रीज पर विराट कोहली अभी भी मौजूद हैं और बड़े शॉट खेल रहे हैं. भारत को फिलहाल 300 रन की बढ़त मिल गई है.

मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट गंवाकर 54 रन बना लिए थे. अब तीसरे दिन सोमवार को टीम इंडिया को टिककर खेलना होगा, और अगर उन्होंने चौथी पारी में इंग्लैंड को 400 रन का भी 400 टारगेट दे डाला, तो मेहमान टीम का जीतना बेहद मुश्किल होगा.

Newsbeep

इससे पहले, रविवार को भारतीय टीम को पहले ही सत्र में 329 रन के स्कोर पर सिमटाकर टीम इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी की शुरुआत की, लेकिन अश्विन के पांच, अक्षर पटेल व ईशांत शर्मा के दो-दो और मोहम्मद सिराज के एक विकेट ने उनकी आशाओं पर तुषारापात कर दिया, और पूरी मेहमान टीम बमुश्किल फॉलोऑन की शर्मिन्दगी से बचकर सिर्फ 134 रन पर सिमट गई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


चेन्नई में चेपक मैदान पर रविवार को ढेरों विकेट गिरे और भारतीय टीम के पहली पारी में दो विकेटों के अलावा समूची इंग्लैंड टीम और फिर दूसरी पारी में भारतीय टीम का एक विकेट मिलाकर कुल 15 विकेट गिरे. भारत ने पहली पारी के आधार पर 195 रनों की बढ़त हासिल की, और फिर दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए, जिनकी बदौलत तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया को कुल 249 रन की बढ़त हासिल है.