
प्रतीकात्मक तस्वीर
नालंदा के पास रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके आए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सोमवार की रात नालंदा के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नालंदा (Nalanda) से 20 किलोमीटर उत्तरपश्चिम (NW) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 9:23 PM बजे सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में आया.
भूंकप को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ''पटना में भूकंप के झटके महसूस किए गए. मैं हर किसी की सुरक्षा की कामना करता हूं और सभी से निवेदन करता हूं कि वे सावधानी बरतें और जरूरत पड़ने पर खुली जगह वाले इलाके में सुरक्षित स्थानों पर जाएं.''
Tremors felt in Patna.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 15, 2021
I wish everyone safety and plead all to be attentive, take safety precautions & move to safe open spaces if needed.
बिहार के कुछ ट्विटर यूजर्स ने भी सोशल मीडिया पर भूकंप को लेकर जानकारी दी. समीर कुमार दुबे नाम के ट्विटर यूजर्स ने लिखा, ''बिहार में हमें भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए.'' एक अन्य यूजर धर्मेंद्र महतो ने भी ट्वीट किया, ''बिहार के पटना में भूकंप, आशा है कि सभी सुरक्षित हों.''