क्या आप मुंह के छालों से परेशान हैं तो आप इलायची का सेवन कीजिए। इससे मुंह के छालों से मुक्ति मिल जाएगी। छाले अधिकतर जीभ पर या होठों के बीच होते है।
छाले होने पर खाना खाने में भी काफी परेशानी होती है। खाने-पीने पर दर्द और जलन होती है। मुंह के छालों से निजात पाने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं। आप इलाचयी से भी इस परेशानी से राहत पाई जा सकती है।
अगर गले में तकलीफ है तो सुबह और रात को सोने से पहले छोटी इलायची को चबाएं और गुनगुना पानी पीना चाहिए। इससे गले की खराश से भी छुटकारा मिलेगा।
मुंह के छालों से राहत पाने के लिए इलायची को चबाना चाहिए, इससे आराम मिलेगा। चाहे तो आप इसे पीसकर भी यूज कर सकते है। पीसी हुई इलायची में शहद मिलाकर छालों पर लगाना चाहिए।
इसके अलावा इलायची के बीज तथा कत्था को पीसकर छालों पर लगाना चाहिए। इससे मुंह की गंदगी भी दूर होगी।
वैसे तो छाले कुछ ही दिनों में ठीक हो जाते है लेकिन कई बार लंबे वक्त तक सही नहीं होते। ऐसे में चिकित्सक जांच करवानी चाहिए।
यह भी पढ़ें-
अपनाये ये घरेलू उपाय उम्र संबंधी तकलीफों के असर को कम करने के लिये