संयुक्त किसान मोर्चा ने महापंचायत में कहा, भाजपा के दिन पूरे हो चुके

संयुक्त किसान मोर्चा ने हरियाणा के कृषि मंत्री के बयान को अमानवीय बताया और निंदा की, करनाल के इंद्री में किसान महापंचायत आयोजित

संयुक्त किसान मोर्चा ने महापंचायत में कहा, भाजपा के दिन पूरे हो चुके

हरियाणा के करनाल में किसानों की महापंचायत आयोजित की गई.

नई दिल्ली:

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने हरियाणा के कृषि मंत्री के बयान को अमानवीय बताते हुए उसकी निंदा की है और चेतावनी दी है कि लोग उनके इस अहंकार के लिए उचित सबक सिखाएंगे. आज करनाल के इंद्री में किसान महापंचायत में भारत के शहीद जवानों और आंदोलन में शहीद किसानों के बलिदान को सम्मानपूर्वक याद किया गया. एसकेएम ने कहा कि भाजपा - आरएसएस के छद्म राष्ट्रवाद के विपरीत इस देश के किसान वास्तव में देश की संप्रभुता, एकता और प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए समर्पित हैं.

Newsbeep

एसकेएम ने इस तथ्य की निंदा की कि सरकार संसद में बिना शर्म के स्वीकार कर रही है कि उनके पास उन किसानों का कोई डेटा नहीं है जिन्होंने चल रहे आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति दी थी.  एसकेएम इन शहीद किसानों की जानकारी के बारे में एक ब्लॉग साइट चला रहा है. अगर सरकार को परवाह है तो वहां डेटा आसानी से उपलब्ध है.  एसकेएम ने कहा, "यह वही कठोरता है जिससे अब तक लोगों की जान चली गई है."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


महापंचायत में एसकेएम नेताओं ने चेतावनी दी कि भाजपा के दिन पूरे हो चुके हैं क्योंकि अधिक से अधिक किसान जागृत हो रहे हैं. सरकार के विभाजनकारी प्रयासों के बावजूद अलग-अलग राज्यों और धर्मों के किसानों ने एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया. एसकेएम नेताओं ने कहा कि प्रत्येक महापंचायत के साथ यह एकता मजबूत हो रही है. ग्रामीण भारत और कृषि हमारे लिए मुख्य एजेंडा है.