
Sonam Kapoor ने चलती ट्रेन में यूं किया पति आनंद आहूजा
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) एक दूसरे को प्यार दिखाने का एक मौका भी नहीं छोड़ते. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) फिलहाल भारत से दूर इंग्लैंड में अपने पति आनंद आहूजा के साथ रहती हैं लेकिन अकसर अपनी फैन्स के बीच फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. वैलेंटाइन डे (Happy Valentine's Day 2021) के मौके पर सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के साथ प्यारा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह चलती ट्रेन के अंदर किश करती हुई नजर आ रही हैं. सोनम कपूर के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और रिएक्शन भी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें
Happy Valentine's Day 2021: आज है वैलेंटाइन डे, आपकी बेटर हाफ के लिए यहां हैं दिलचस्प वैलेंटाइन डे गिफ्ट आइडियाज
पुल के ऊपर डांस करते हुए Shahrukh Khan खान ने यूं पकड़ा था ट्विंकल खन्ना का हाथ, देखें Throwback Video
Ankita Lokhande ब्वॉयपफ्रेंड विक्की जैन के साथ कार में बैठकर लॉन्ग ड्राइव पर निकलीं, देखें Video
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने आनंद आहूजा के साथ वीडियो और फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरे शानदार पति का बहुत- बहुत धन्यवाद जिन्होंने ग्लासगो में मेरे साथ 6 सप्ताह में से 5 सप्ताह बिताए. यह आश्चर्यजनक था कि हर रोज शूटिंग के बाद वह मेरे पास वापस आ जाते थे. उनके लिए लंदन में घर से काम करना ज्यादा आसान होता, लेकिन वह यहां मेरे साथ रहें. शुक्रिया @anandahuja .. मैं आपकी सराहना करती हूं. और मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के इस वीडियो को फैन्स का बहुत प्यार मिर रहा है और इसी का नतीजा है कि इस वीडियो पर अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. आपको बता दें कि साल 2018 में सोनम और आनंद की शादी सिख रीति रिवाज से हुई थी.