
ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में बेंगलुरु से गिरफ्तार की गई क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को दिल्ली पुलिस ने रविवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया है, जहां पर पुलिस को दिशा की पांच दिनों की रिमांड मिली है. हालांकि, जानकारी है कि पुलिस ने कोर्ट से सात दिनों की रिमांड मांगी थी.
पुलिस ने आरोप लगाया है कि टूलकिट मामला खालिस्तानी ग्रुप को दुबारा खड़ा करने करने और भारत सरकार के खिलाफ एक बड़ी साजिश है. दिशा रवि पर आरोप लगाया है कि उन्होंने टूलकिट को एडिट किया है.
पुलिस का कहना है कि इस साजिश में हजारों और लोग शामिल हैं. ये खालिस्तानी आतंकी गुरूपतवंत सिंह पन्नू से प्रभावित है. पुलिस ने आरोप लगाया है कि दिशा ने 3 फरवरी को टूलकिट एडिट किया है. उनका मोबाइल बरामद किया गया है लेकिन डेटा डिलीट कर दिया गया है.
दिशा ने अपने बचाव में बोला है कि 'मैंने दो लाइन एडिट किया था. मैंने किसानों के सपोर्ट में किया था, जो अन्नदाता हैं. उनके आंदोलन से मैं प्रभावित थी. वो मुझे खाना और पानी देते हैं.'
कोर्ट ने दिशा को 5 दिन की पुलिस रिमांड भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में शांतनु और निकिता को और गिरफ्तार करना है.