/ / इस आर्टिकल मे जानिए क्यों न करें,अंडे और केले का सेवन साथ साथ

इस आर्टिकल मे जानिए क्यों न करें,अंडे और केले का सेवन साथ साथ

सामान्यतः हम हेल्थी रहने के लिए ब्रेकफास्ट में मिल्क के साथ अंडे और केले अवश्य खा लेते हैं लेकिन एक न्यूज़ चैनल ने इस बात की खूब पड़ताल की और उसमें पाया गया की अगर आप अंडा और केला साथ साथ खा रहे हैं तो आपकी मौत भी हो सकती हैं|

दरअसल इधर कई दिनों से एक मेसज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं जिसमें लिखा हैं अंडा और केला साथ साथ खाने से आपकी मौत भी हो सकती हैं. इस मेसेज पर एक न्यूज़ चैनल ने जाँच करी और पता लगाया की मैसेज के जरिए यह बताया जा रहा हैं कि अंडे और मीठे केले का मिश्रण पेट में जहर बन जाता हैं जो उसी वक्त जान ले सकता हैं इसलिए अंडे के साथ केला कभी ना खाएं, ये डर इस कदर हैं कि कई लोग अब अपनी प्लेट से केला और अंडा हटाने की भी सोचने लगे है।

जानें अंडे के फायदे:
भरपूर प्रोटीन देने वाला अंडा और कार्बोहाइड्रेट का प्रमुख स्त्रोत माना जाने वाला केला ये दोनों ही चीजें लगभग हर घर में खाई जाती हैं अंडा खाने से शरीर को प्रोटीन और केल्शियम मिलता हैं इसमें अमीनो एसिड पाया जाता हैं जो शरीर का स्टेमिना बढ़ाने में मददगार साबित होता हैं केले से विटामिन भी भरपूर मिलता हैं जहां अंडा सेहत का खास ख्याल रखने वाले यानि जिम जाने वालों की पहली पसंद है तो वहीं केले के भी अपने फायदे हैं आप अगर केवल अंडा ही खाते हैं तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद होता है।

जानें केले के फायदे:
केले में भरपूर पोटेशियम पाया जाता हैं जिससे ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता हैं इससे ब्लड प्रेशर ठीक रखने में भी मदद मिलती हैं इतना ही नहीं, आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में केला तनाव दूर रखने में मदद करता हैं और बीमारियों से लडऩे की क्षमता भी बढ़ाता है।

डॉक्टर का कहना:
इस मैसेज की पड़ताल के लिए डाक्टर ने बताया कि इसका कोई भी साइंटिफिक रिजन नहीं है लेकिन ऐसे एलर्जी तो हो सकती है। एक डॉक्टर से जब सवाल किया गया कि क्या कोई ऐसा मिश्रण है जिसे खाते वक्त सावधान रहने की जरूरत है. तो उन्होंने ऐसे किसी भी मिश्रण से साफ इंकार किया है. डॉ. ने बताया कि कई लोगों को फूड एलर्जी रहती हैं अंडे और चाइनीज खाने से एलर्जी हो सकती हैं पहली बार कोई चीज खाने पर पता नहीं चल पाता लेकिन पता चलने पर इस बात का ध्यान रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें-

हरा प्याज है गुणकारी करे सेवन