
Google CEO Sundar Pichai का नाम जांच के बाद प्राथमिकी से हटाया गया
यूपी के वाराणसी जिले की पुलिस ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचई (Google CEO Sundar Pichai) सहित 18 लोगों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की छवि खराब करने वाले कथित वीडियो को लेकर मामला दर्ज किया है. हालांकि बाद में केस से गूगल के अधिकारियों के नाम हटा दिए गए.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पिचई और गूगल के तीन अधिकारियों के नाम जांच के बाद प्राथमिकी से हटा दिए गए हैं. इस मामले में शिकायकर्ता ने दावा किया है कि अक्टूबर में व्हाट्सएप पर एक वीडियो आया था, जिसमें प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की गई थी. बाद में यह वीडियो यूट्यूब पर भी पांच लाख से ज्यादा बार देखा गया.
शिकायतकर्ता ने कहा कि वीडियो पर आपत्ति जताने पर उसे 8,500 से ज्यादा बाद धमकी भरे फोन आए. भेलूपुर थाने में छह फरवरी को दर्ज एफआईआर में पिचई के अलावा संजय कुमार समेत गूगल भारत के 3 अधिकारी नामजद थे. जिन्हें बाद में हटाया गया. गूगल ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है.
मामले में गाजीपुर के एक गायक का नाम भी शामिल है. आरोप है कि उसने ही यह वीडियो बनाया था. भेलूपुरा के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एफआईआर में शामिल नहीं होने की बात सामने आने पर गूगल के अधिकारियों के नाम उसी दिन प्राथमिकी से हटा दिए गए थे. शेष बिन्दुओं पर जांच चल रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)