वैलेंटाइन डे को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, तो खेसारी लाल यादव ने यूं दिया जवाब- देखें Video

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने विरोध प्रदर्शन के वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

वैलेंटाइन डे को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, तो खेसारी लाल यादव ने यूं दिया जवाब- देखें Video

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने किया ट्वीट

नई दिल्ली:

वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day 2021) जल्द ही दस्तक देने वाला है. हर साल 14 फरवरी को पूरी दुनिया में वैलेंटाइन्स डे मनाया जाता है. हालांकि कई जगहों पर इसको लेकर काफी विरोध प्रदर्शन भी होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वीडियो पर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने रिएक्शन दिया है, जो खूब वायरल हो रहा है. उनका कहना है कि इस मौके पर प्यार बढ़ाना चाहिए नफरत नहीं.

Newsbeep

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने लोगों के विरोध प्रदर्शन वाले वीडियो को शेयर कर लिखा है: "ई प्यार-मोहब्बत के महीना बा... चिंटुआन सब के बकवास से कुछ न होइ! मोहब्बत के बढ़ावा, नफरत के हराए के बा! मोहब्बत जिंदाबाद! लव यू." खेसारी लाल यादव के इस ट्वीट पर यूजर्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. खेसारी लाल यादव सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और पोस्ट शेयर कर फैन्स से जुड़े रहते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


बता दें कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और अभिनेता हैं. खेसारी को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम 'माल भेटाई मेला' से मिली थी. साल 2012 में आई अपनी पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' से वो रातों-रात भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए. अपनी गायकी में वे अपनी ठेठ देहाती भाषा का उपयोग करते हैं. शुरू से ही खेसारी लाल लोक गायक और साथ ही वो एक अच्छे डांसर भी हैं. खेसारी लाल यादव ने बिग बॉस 13 में भी हिस्सा लिया था.