सुजैन खान जिम में कर रही थीं पुशअप्स, Video देख मलाइका अरोड़ा का यूं आया कमेंट

सुजैन खान (Sussanne Khan) का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुशअप्स करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.

सुजैन खान जिम में कर रही थीं पुशअप्स, Video देख मलाइका अरोड़ा का यूं आया कमेंट

सुजैन खान (Sussanne Khan) ने जिम में किये पुशअप्स

खास बातें

  • सुजैन खान ने जिम में किये पुशअप्स
  • वीडियो देख मलाइका अरोड़ा ने किया कमेंट
  • ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपनी वीडियो और फोटो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. सुजैन खान के सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर कहा जा सकता है कि इन दिनों वह अपनी सेहत और फिटनेस पर खासा ध्यान दे रही हैं. उनका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुशअप्स करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 9 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. 

सुजैन खान (Sussanne Khan) के इस वीडियो को लेकर फैंस भी कमेंट करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो में वह पूरे डेडिकेशन के साथ पुशअप्स करती हुई नजर आ रही हैं. उनके इस वीडियो पर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने भी इमोजी शेयर कर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कमेंट में बाइसेप्स के इमोजी शेयर किये. वहीं, सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने भी प्रेजिंग इमोजी शेयर कर उनका हौंसला बढ़ाया. सुजैन खान के इस वीडियो को लेकर फैंस भी खूब तारीफें कर रहे हैं. बता दें कि सुजैन खान इससे पहले भी अपना कई जिम वीडियो शेयर कर चुकी हैं, जिसमें वह एक्सरसाइज करती हुई दिखाई देती हैं.

Newsbeep

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


सुजैन खान (Sussanne Khan) पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं. उन्होंने 'द चारकोल प्रोजेक्ट' नाम का अपना एक इंटिरियर डिजाइन स्टूडियो भी बनाया है. यह प्रोजेक्ट सुजैन का सपना है. सुजैन खान और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की बात करें तो दोनों की साल 2000 में शादी हुई थी लेकिन रिश्ते ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने साल 2013 में एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया. इनके दो बेटे हैं, जिनका नाम रिधान रोशन और रिहान रोशन है. अपने दोनों बच्चों की परवरिश को लेकर यह दोनों अकसर एक दूसरे से मिलते जुलते रहते हैं.