Share Market: सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल, खुलने के साथ ही शेयर बाजार में दिखी तेजी

Sensex, Nifty today: ट्रेडिंग सेशन शुरू होने के साथ ही सेंसेक्स में 100 अंकों का उछाल आया है. बाजार में पूरे हफ्ते ठीक-ठाक तेजी रही है, हालांकि, बजट के दौरान की तेजी कुछ थमती नजर आई थी.

Share Market: सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल, खुलने के साथ ही शेयर बाजार में दिखी तेजी

शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव के बीच दिख रही अच्छी तेजी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  • उछाल के साथ खुला शेयर बाजार
  • सेंसेक्स की 100 अंकों के बढ़त के साथ ओपनिंग
  • उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में दिख रही तेजी
नई दिल्ली:

Share Market Today : शुक्रवार को कारोबारी हफ्ता खत्म होते-होते भी घरेलू शेयर बाजार में ठीक-ठाक तेजी देखी जा रही है. कई सेक्टरों में उतार-चढ़ाव के साथ आज का ट्रेडिंग सेशन उछाल के साथ शुरू हुआ है. इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में तेजी और विदेशी कोषों की लगातार आवक के चलते BSE सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंकों से अधिक की तेजी आई.

सुबह 10.30 बजे 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स 89.32 अंकों यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 51,620 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं NSE निफ्टी 22.55 अंकों यानी 0.15 फीसदी की बढ़त लेकर 15,195 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 141.75 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 51,673.27 पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 36.50 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 15,209.80 पर पहुंच गया. सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी इंफोसिस में हुई, जबकि टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर आईटीसी, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, एसबीआई और इंडसइंड बैंक लाल निशान में थे.

गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 222.13 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 51,531.52 पर और निफ्टी 66.80 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 15,173.30 पर बंद हुआ था. मेटल स्टॉक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन PSU बैंकों के शेयर पिटते नजर आए थे.

Newsbeep

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने गुरुवार को सकल आधार पर 944.36 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60.76 डॉलर प्रति बैरल पर था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


(एजेंसी से इनपुट के साथ)