/ / अपनाये कुछ टिप्स और पाएं डैंड्रफ से छुटकारा

अपनाये कुछ टिप्स और पाएं डैंड्रफ से छुटकारा

भीषण सर्दी के मौसम में रूसी की समस्या होना बेहद आम है। जब सर्द हवाएं चलती है तो सिर्फ आपकी स्किन ही नहीं, बल्कि सिर की स्कैल्प का माॅइश्चर भी कहीं खो जाता है। और सिर में रूखेपन के कारण आपको रूसी की गंभीर समस्या का सामना करना पडता है। तो आइये आज हम आपको ऐसे कुछ तरीके बताते हैं, जिनकी मदद से आप बेहद आसानी से अपनी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं-

सिर पर अंडे का पेस्ट लगाने से रूसी की समस्या से आसानी से निजात मिलती है। इसे लगाने के आधे घंटे बाद सिर धो लें।

वहीं सिर में दोबारा नमी बनाने के लिए बालों में हल्के गुनगुने तेल से ऑयलिंग करना न भूलें।

चार चम्मच खसखस दूध में पीस कर बालों की जड़ों में लगाएं। आधे घंटे बाद सिर धोएं। धोने में शैम्पू का इस्तेमाल करें। सप्ताह में दो बार इस तरह बाल धो लें।

सप्ताह में दो बार दही से बालों को धोएं। आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में डैंड्रफ की समस्या पूरी तरह खत्म हो गई है।

वहीं चुकंदर के पत्तों को पानी में उबालकर सिर धोने से डैंड्रफ भी समस्या में काफी आराम मिलता है।

रात के समय आंवले के पाउडर को पानी में भिगो दें। सुबह उठने पर इस पानी से सिर धो लें। आपको रूसी से छुटकारा मिलेगा।

यह भी पढ़ें-

यहां पढें: लाइफस्टाइल एंड हेल्थ के खास आर्टिकल्स