
शादी के कार्ड (Wedding Card With Farmer Slogan) पर छपा किसानों के समर्थन में स्लोगन
खास बातें
- शादी के कार्ड पर छपा किसान समर्थक स्लोगन
- सुशांत सिंह ने शेयर की फोटो
- किसानों के समर्थन वाला शादी का कार्ड हुआ वायरल
दिल्ली के बॉर्डर पर किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन करते हुए किसानों को 70 दिन से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. किसान आंदोलन (Farmer Protest) को लेकर न केवल आम लोग बल्कि कई पंजाबी और बॉलीवुड कलाकार भी उनका समर्थन कर रहे हैं. खास बात तो यह है कि शादी के कार्ड पर भी किसानों के समर्थन (Farmer Supporting Slogan On Wedding Card) में स्लोगन छपवाए गए हैं, जिसे खुद बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने रिट्वीट किया है. इस कार्ड में एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने की मांग की गई है.
जागृत किसान ने की मिशाल पेश
— 𝗦𝗛𝗜𝗩𝗔𝗠 𝗜𝗦𝗛𝗥𝗔𝗪𝗔 (@Shivam_ishrawa) February 10, 2021
शादी के कार्ड पर छपवाये किसानों के समर्थन मे स्लोगन ✊️🌾🚜
*क़ृषि काले क़ानून वापिस लो
MSP की गारंटी दो* pic.twitter.com/seLKBQ0ujP
कार्ड से जुड़ी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसे शिवम नाम के यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. बाद में इस कार्ड को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने भी रिट्वीट किया. कार्ड पर किसानों के समर्थन में लिखा है, "काले कानून वापस लो, एमएसपी की गारंटी दो." बता दें कि किसानों आंदोलन को लेकर अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने भी समर्थन जताया था, जिसमें वह अमांडा सर्नी, रिहाना, और मिया खलीफा शामिल हैं. इसके अलावा ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसान आंदोलन पर ट्वीट किये थे.
वहीं, एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) की बात करें तो उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक विचारों से भी खूब पहचान बनाई है. सुशांत सिंह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और बेबाक तरीके से अपने विचार समसामयिक मुद्दों पर साझा करते हैं. वह 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह', दम, जोश, लक्ष्य, हेट स्टोरी 2, पाठ शाला, इडियट बॉक्स और बेबी जैसी कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं. इसके अलावा सुशांत सिंह लाइफ ओके पर आने वाले शो सावधान इंडिया में भी होस्ट रह चुके हैं.