
AAP का कहना है कि स्कूल के लिए आवंटित थी ये जमीन
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में बीजेपी कार्यालय के लिए महज दो करोड़ रुपये में दस हजार गज जमीन दी गई थी. आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा, केंद्र के अधीन DDA और LG पर भाजपा कार्यालय के लिए दिल्ली के सबसे पॉश इलाके दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर ये बेशकीमती जमीन देने का आरोप लगाया है.
AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के अधीन DDA ने अपनी ही पार्टी बीजेपी को 2 करोड़ में 2 एकड़ से ज्यादा की जमीन भाजपा का कार्यालय बनाने दे दी. जबकि वो जमीन किसी पार्टी कार्यालय के लिए नही थी. यह जमीन बच्चों के स्कूल बनाने के लिए थी. जबकि बीजेपी का एक आलीशान कार्यालय पहले ही बना हुआ है. उस कार्यालय के ठीक सामने LG और DDA ने जमीन का आवंटन किया है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com