
Parliament LIVE Updates: संसद का बजट सत्र जारी है
Parliament LIVE Updates: संसद का बजट सत्र (Budget Session) जारी है. सत्र का पहला चरण 15 फरवरी तक चलेगा. सदन की कार्यवाही आज 9 बजे शुरू होगी. इससे पहले राज्यसभा में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष की विदाई के अवसर पर ना केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बल्कि खुद गुलाम नबी आजाद भी कुछ पलों के लिए भावुक हो गए तथा उन्होंने देश से आतंकवाद के खात्मे और कश्मीरी पंडितों के आशियानों को फिर से आबाद किए जाने की कामना की. उच्च सदन में अपने विदाई भाषण के दौरान आजाद ने कहा कि वह उन खुशकिस्मत लोगों में हैं जो पाकिस्तान नहीं गए. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व महसूस होता है कि वह ‘‘हिन्दुस्तानी मुसलमान'' हैं. आजाद के इस बयान का सदन के सदस्यों ने मेजे थपथपाकर स्वागत किया. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही से जुड़ा हर अपडेट...