उत्तर प्रदेश: कासगंज में बदमाशों ने सिपाही की हत्या की, दारोगा गंभीर रूप से घायल

कासगंज जिले के धीमर गांव में शराब माफिया ने किया हमला, वारंट तामील कराने गया था पुलिस का दल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए

उत्तर प्रदेश: कासगंज में बदमाशों ने सिपाही की हत्या की, दारोगा गंभीर रूप से घायल

कासगंज जिले में घटनास्थल पर खोजबीन करता हुआ पुलिस का दल.

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज (Kasganj) के एक गांव में मोती नाम के बदमाश को वारंट तामील कराने गए दारोगा और सिपाही पर बदमाशों ने हमला किया. बदमाशों ने सिपाही (Police Constable) की हत्या कर दी जबकि दारोगा (Sub Inspector) को बुरी तरह पीटा और खेत में फेंक दिया. घटना कासगंज के नगला धीमर की है. मृत सिपाही का नाम देवेंद्र और दारोगा का नाम अशोक है.

कासगंज जिले में मंगलवार को देर रात वांछित शराब माफिया को वारंट तामील कराने गए पुलिस दल पर हुए प्राणघातक हमले में एक सिपाही की मौत हो गई तथा दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए. जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने संवाददाताओं को बताया, "आज शाम को सिढ़पुरा थाने के दरोगा अशोक कुमार और आरक्षी देवेंद्र नगला धीमर गांव में एक वांछित अपराधी की तलाश में गए थे. वहां दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है, जिसमें हमारे साथी सिपाही देवेंद्र शहीद हो गए."

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मृतक सिपाही के परिजन को 50 लाख रुपए और एक आश्रित को नौकरी देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री इस घटना की लगातार निगरानी रख रहे हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Newsbeep

घायल दारोगा अशोक कुमार ने अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि वह सिपाही देवेंद्र के साथ मोती नामक अपराधी को वारंट की तामील कराने गए थे तभी उसके साथियों ने उन्हें पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


इस बीच राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज की घटना का संज्ञान लेते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है. कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का समझौता न करते हुए सम्बन्धित दोषियों के विरुद्ध अविलम्ब व सख्त कार्रवाई की जाए.
(इनपुट भाषा से भी)