ठाकूर स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर अंड प्लांनिगं मे २०२०-२०२१ के सत्र के छात्रो का प्रेरणा- सत्र

मुंबई: ठाकूर स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर अंड प्लांनिगं मे २०२०-२०२१ के सत्र के छात्रो के लिये प्रेरणा -सत्र का आयोजन हाल में किया गया था। इस कार्यक्रम मे छात्र और उनके परिजानो ने बढ चढ कर एवंम हर्षो उल्हास के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश सभी छात्रो ओर परिजनो को वास्तूकला के पाठ्य क्रम के विषय मे सभी जानकारी दे कर अवगत कराया गया. इस कार्यक्र के  फलस्वरूप सभी जिजासू जानकारी से अनुग्रहित हुये। पाठ्यक्रम के बारे मे जानकारी प्राध्यापक श्री. धीरज सल्होत्रा, उप् प्राध्यापक श्रीमती पूर्वी कक्कड एवम वरिष्ठ प्राध्यापाको ने दी। प्रागण मे उपस्थित सभी सदस्यो ने ठाकूर स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर अंड प्लांनिंग कि प्रशंसा की और अपना विश्वास ठाकूर एजूकेशन ट्रस्ट के चेअरमन माननीय श्री. वी. के सिंग जी ओर उनकी दुरदर्शिता की तारीफ की। कांदिवली क्षेत्र मे ठाकूर एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा अप्रतिम प्रांगण एवंम सर्व सुस्साजित आधुनिक व्यवस्था से ओतप्रोत शिक्षा प्रणाली का सर्वोत्कृष्ट केंद्र है। सारे सत्र का कार्यक्रम सारे एध्झ् के अनुसार सफलता के पूर्वक संपन्न हुआ

Leave a Reply