महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2,515 नए मामले आये सामने, 35 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,48,802 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2,515 नए मामले आये सामने, 35 मरीजों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,48,802 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि 35 और मरीजों की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 51,360 हो गई है. राज्य में इस महामारी से मृत्युदर 2.51 फीसद है.

Newsbeep

उन्होंने कहा कि मंगलवार को 2,554 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. महाराष्ट्र में अब तक 19,61,525 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं राज्य में इस बीमारी से स्वस्थ होने की दर 95.74 फीसद है. विभाग के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के 34,640 मरीजों का उपचार चल रहा है. मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 375 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,12,655 हो गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


विभाग ने कहा कि मुंबई में तीन और मरीजों की मौत हो जाने पर इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11,398 हो गई है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अब तक 1,50,58,995 नमूनों की जांच की जा चुकी है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)