Coronavirus India Updates: देश में कोरोना के 11831 नए केस, 84 मरीजों की मौत

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक डेढ़ लाख से अधिक लोगों की जान गई

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना के 11831 नए केस, 84 मरीजों की मौत

प्रतीकात्मक फोटो.

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक  10 करोड़ 61 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 23 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. दुनिया में चार करोड़ 46 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और पांच करोड़ 91 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.  भारत (Coronavirus India Report) में अब COVID-19 के मामले घट रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ आठ लाख से अधिक हो चुकी है. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,08,38,194 हो गई है. सोमवार को समाप्त 24 घंटों में (रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 11831 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 11,904 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 84 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक 1.5 करोड़ से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 1.55 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या एक लाख 48 हजार से अधिक है.