
राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के निधन के बाद करीना और करिश्मा पहुंची उनके घर
खास बातें
- राजीव कपूर का हुआ निधन
- भतीजी करीना और करिश्म पहुंची कपूर मेंशन
- अस्पताल में रणधीर कपूर आए नजर
बॉलीवुड में एक बार फिर से शोक की लहर दौड़ गई है. दरअसल, एक्टर राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) का हार्टअटैक से निधन हो गया है. ऐसे में करीना कपूर (Kareena Kapoor) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) उनके घर के लिए निकलती नजर आईं. करीना कपूर जो जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं, राजीव के बड़े भाई रणधीर कपूर की बेटी हैं. वह खबर सुनते ही अपने चाचा के घर के लिए निकल गईं. वहीं, करिश्मा कपूर को भी कपूर मेंशन जाते हुए स्पॉट किया गया.
राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के बड़े भाई और एक्टर रणधीर कपूर को उस अस्पताल से निकलते हुए स्पॉट किया गया, जिसमें राजीव एडमिट थे.
वहीं, इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के अंतिम संस्कार के लिए कपूर मेंशन में पहुंच रहे हैं. तस्वीरों में चंकी पंडेय, संजय कपूर और महीप कपूर नजर आ रहे हैं.