चंडीगढ़, 08 फेब, 2021: भारतवर्ष में चिकित्सा विज्ञान की तरक्की व उपलब्धि ने आम भारतीय नागरिक की औसत आयु में बढ़ावा हुआ है व उम्रदराज लोगों में नई नई बीमारियों से परेशानी भी बढ़ी है |,
ओल्ड एज व स्मोकर्स में अधिकतर एब्डॉमिनल एआर्टिक एन्युरिज्म जैसी गम्भीर व जानलेवा बीमारी भी देखने को मिल रही है, इसे लेकर हरियाणा व हिमाचल प्रदेश में अधिक स्मोकिंग वाले छेत्रों में पंचायत व निगम की सहायता से डेराबस्सी के वैस्क्युलर डॉ विशाल अत्रि व विकरान राना कार्डियक सर्जन की टीम राज्य स्तर पर एक जागरुकता अभियान की शुरुआत कर रही है | गौरतलब है कि उत्तर भारत में हरियाणा में सबसे अधिक 39.1% , हिमाचल में 30.4 % व पंजाब में 25.3% पुरुष तम्बाकू का इस्तेमाल करते है ।कल इंडस सर्जनों द्वारा 6 सेंटीमीटर एब्डॉमिनल एआर्टिक एन्युरिज्म के एक 68 वर्षीय फौजी भाई के सफल एंडोस्कोपिक रिपेयर कर नया जीवन देने के सफल केस के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी।