UPPSC Engineering Services Exam Result: 1,284 उम्मीदवारों ने पास की उत्तर प्रदेश इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, इस दिन से शुरू होगा इंटरव्यू राउंड

UP Engineering Services Exam: उत्तर प्रदेश कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस परीक्षा के इंटरव्यू राउंड के लिए कुल 1,284 उम्मीदवार क्वालिफाई हुए हैं.

UPPSC Engineering Services Exam Result: 1,284 उम्मीदवारों ने पास की उत्तर प्रदेश इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, इस दिन से शुरू होगा इंटरव्यू राउंड

UP Engineering Services Exam Result: 1,284 उम्मीदवारों ने पास की उत्तर प्रदेश इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा.

नई दिल्ली:

UP Engineering Services Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस परीक्षा के इंटरव्यू राउंड के लिए कुल 1,284 उम्मीदवार क्वालिफाई हुए हैं.  परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की गई थी. इंटरव्यू राउंड 22 फऱवरी को शुरू होगा. 

परीक्षा के लिए कुल 1,37,605 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, जो 648 पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी. इस परीक्षा को 2019 में अधिसूचित किया गया था. परीक्षा पहले 7 जून 2020 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था.

Written Exam Result

आयोग ने सूचित किया है कि कट ऑफ मार्क्स की डिटेल परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी होने के बाद जारी की जाएगी.

उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी
उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा 2021 या ऊपरी अधीनस्थ सेवा परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.gov.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवार 5 मार्च तक आवेदन फॉर्म भरकर  जमा कर सकते हैं. हालांकि, उम्मीदवारों को 2 मार्च तक परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा.

Newsbeep

कब होगी परीक्षा?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


यूपीपीएससी द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा 13 जून को आयोजित होने वाली है. UPPSC PCS मुख्य परीक्षा 3 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी.