Coronavirus India Updates: देश में कोरोना के 12 हजार से अधिक नए केस, 78 मरीजों की मौत

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक डेढ़ लाख से अधिक लोगों की जान गई

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना के 12 हजार से अधिक नए केस, 78 मरीजों की मौत

प्रतीकात्मक फोटो.

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक  10 करोड़ 57 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 23 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. दुनिया में चार करोड़ 45 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और पांच करोड़ 88 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.  भारत (Coronavirus India Report) में अब COVID-19 के मामले घट रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ आठ लाख से अधिक हो चुकी है. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,08,26,363 हो गई है. रविवार को समाप्त 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 12059 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 11,805 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 78 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक 1.5 करोड़ से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 1.54 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 1 लाख 48 हजार से अधिक है. 

Feb 08, 2021 08:24 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 75 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,18,193 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक के बीते चौबीस घंटे में 75 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,18,193 हो गयी जिनमें से 1527 रोगी उपचाराधीन है.
Feb 08, 2021 08:23 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 186 नए मामले, छह लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 186 नए मामले सामने आए हैं और छह लोगों की मौत हो गई. यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,07,525 तथा मृतकों की कुल संख्या 3,741 हो गई.