जैस्मिन भसीन की बिग बॉस के घर में हुई वापसी, सलमान खान संग 'चुनरी चुनरी' सॉन्ग पर किया डांस...देखें Video

जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) और सलमान खान (Salman Khan) का यह डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

जैस्मिन भसीन की बिग बॉस के घर में हुई वापसी, सलमान खान संग 'चुनरी चुनरी' सॉन्ग पर किया डांस...देखें Video

Bigg Boss 14: जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की घर में हुई वापसी

नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 ( Bigg Boss 14) अब फिनाले के बेहद करीब आ चुका है. लेकिन फिनाले से पहले शो में हर दिन काफी कुछ धमाकेदार गुजर रहा है. शो में इन दिनों दर्शकों को काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं.कलर्स के इंस्टाग्राम एकाउंट से एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है जिसमें जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) साड़ी पहनकर सलमान खान (Salman Khan) के साथ मशहूर गाना चुनरी- चुनरी (Chunnari Chunnari) गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. फैन्स जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) को वापस बिग बॉस 14 के स्टेज पर देखकर काफी खुश है और वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं.

Newsbeep

शनिवार के वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने घर में आने वाले कुछ कनेक्शन्स से दर्शकों की मुलाकात करवाई थी. कनेक्शन्स के रूप में जैस्मिन शो में वापसी की है, वह शो में अली गोनी को सपोर्ट करने के लिए उनकी कनेक्शन बनकर घर में आ रही हैं.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के फैन्स उन्हें एक बार फिर से शो में नए अंदाज में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. वहीं जैस्मिन भसीन भी काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने शो में एंट्री लेने से पहले जो बयान दिया था उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है वह घर के अंदर जाकर गेम को पूरी तरह से पलटने वाली हैं.