लेट नाईट पार्टी करना वर्तमान समय में यंग जनरेशन का शौक बन गया है| आजकल का युवा लेट नाईट पार्टी को एन्जॉय करता है| लेकिन आपको अगर अगले दिन काम पर जाना है तो आपको बहुत अधिक चिंता हो जाती है कि ऐसे किसी दाल और थकी हुई स्किन व आँखों के साथ हम कैसे काम पर जाएंगे| पार्टी में लड़कियां फुल मेकअप में जाती है और सुन्दर भी दिखती है लेकिन देर तक जागने व पारी करने के बाद उनका मेकअप उतर जाता है और वो थकी नज़र आने लगती है| मेकअप भी पूरी तरह उतर जाता है| इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी त्वचा को अगले दिन के लिए रिफ्रेश कर सकती है –
भरपूर मॉइस्चराइजर लगाएं – देर तक मेकअप लगे रहने की वजह से चेहरे की त्वचा ड्राई हो जाती है और अपनी नमी खो बैठती है| इसके लिए आप मेकअप उतारने के बाद अपने को अच्छे से पानी से साफ़ करें| फिर चेहरे पर भरपूर मॉइस्चराइजर लगाएं जब तक की आपके चेहरे की ड्राईनेस ख़त्म नहीं हो जाये|
चेहरे को करें स्क्रब – मेकअप उतारने के बाद अपनी त्वचा को स्क्रब करें जिससे त्वचा की ऊपरी परत अच्छे से साफ़ हो जाएगी| चेहरे के रोम छिद्र भी खुले रहेंगे और चेहरे की नमी बनी रहेगी|
मेकअप हटाएं – घर आने के बाद सबसे पहले मेकअप उतारें| मेकअप उतारने में देरी न करे वर्ण आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है|
आँखों की करें देखभाल – लेट नाईट पार्टी से देर से आने पर नींद पूरी नहीं हो पाती, जिसका सबसे ज्यादा असर आपकी आँखों पर पड़ता है| नींद पूरी न होने से आपकी सूजी व थकी थकी लगती है| ऐसे में आई क्रीम व आई ड्राप का इस्तेमाल करें| आँखों में आई ड्राप डाल कर सोएं जिससे सुबह आँखे फूली फूली न लगे|
गुलाब जल करें इस्तेमाल – गुलाब जल त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है| इससे त्वचा स्वस्थ व नम रहती है और चेहरे भी निखर जाता है|