/ / ऐसे रहे तरोताजा लेट नाइट सोने के बाद भी

ऐसे रहे तरोताजा लेट नाइट सोने के बाद भी

लेट नाईट पार्टी करना वर्तमान समय में यंग जनरेशन का शौक बन गया है| आजकल का युवा लेट नाईट पार्टी को एन्जॉय करता है| लेकिन आपको अगर अगले दिन काम पर जाना है तो आपको बहुत अधिक चिंता हो जाती है कि ऐसे किसी दाल और थकी हुई स्किन व आँखों के साथ हम कैसे काम पर जाएंगे| पार्टी में लड़कियां फुल मेकअप में जाती है और सुन्दर भी दिखती है लेकिन देर तक जागने व पारी करने के बाद उनका मेकअप उतर जाता है और वो थकी नज़र आने लगती है| मेकअप भी पूरी तरह उतर जाता है| इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी त्वचा को अगले दिन के लिए रिफ्रेश कर सकती है –

भरपूर मॉइस्चराइजर लगाएं – देर तक मेकअप लगे रहने की वजह से चेहरे की त्वचा ड्राई हो जाती है और अपनी नमी खो बैठती है| इसके लिए आप मेकअप उतारने के बाद अपने को अच्छे से पानी से साफ़ करें| फिर चेहरे पर भरपूर मॉइस्चराइजर लगाएं जब तक की आपके चेहरे की ड्राईनेस ख़त्म नहीं हो जाये|

चेहरे को करें स्क्रब – मेकअप उतारने के बाद अपनी त्वचा को स्क्रब करें जिससे त्वचा की ऊपरी परत अच्छे से साफ़ हो जाएगी| चेहरे के रोम छिद्र भी खुले रहेंगे और चेहरे की नमी बनी रहेगी|

मेकअप हटाएं – घर आने के बाद सबसे पहले मेकअप उतारें| मेकअप उतारने में देरी न करे वर्ण आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है|

आँखों की करें देखभाल – लेट नाईट पार्टी से देर से आने पर नींद पूरी नहीं हो पाती, जिसका सबसे ज्यादा असर आपकी आँखों पर पड़ता है| नींद पूरी न होने से आपकी सूजी व थकी थकी लगती है| ऐसे में आई क्रीम व आई ड्राप का इस्तेमाल करें| आँखों में आई ड्राप डाल कर सोएं जिससे सुबह आँखे फूली फूली न लगे|

गुलाब जल करें इस्तेमाल – गुलाब जल त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है| इससे त्वचा स्वस्थ व नम रहती है और चेहरे भी निखर जाता है|