
दिल्ली के ओखला इलाके में भीषण आग लगी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओखला (Okhla) इलाके में भीषण आग (Massive Fire) की खबर सामने आई है. ओखला के संजय नगर में कपड़े के कतरन गोदाम और झुग्गियों में शनिवार देर रात आग लगने की सूचना मिली. देखते ही देखते आग की लपटों ने भीषण रूप ले लिया. मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियों को आग बुझाने में काम में लगाया गया है. बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है. हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
जानकारी के मुताबिक, दमकल विभाग को रात 2 बजकर 25 मिनट के करीब हरिकेश नगर मेट्रो स्टेशन ओखला फेस तीन के पास स्थित कतरन के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद से आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. पहले दमकल विभाग की सात गाड़ियों को भेजा गया था. फायर ब्रिगेड की कुल 26 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
बताया रहा है कि गोदाम और झुग्गियों में आग लगी है. 20 से 22 झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं. एक ट्रैक में भी आग लग गई है. अब तक किसी के घायल होने या जानी नुकसान की खबर नहीं है. आग लगने की वजह का भी पता नहीं चल सका है.