छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता अजय चंद्राकर (फाइल फोटो)
''मुझसे जरा ठीक से बिहेव किया करो, वरना मैं तुम्हें ठीक कर दूंगा", ये कहना था छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) का वो भी, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) की बैठक में जहां पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद थे. दरअसल कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर किसी बात से नाराज थे, वहां बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी (Bhupendra Sawhney) से उनकी बहस हुई. थोड़ी देर बाद चंद्राकर ने तमतमाते हुए भूपेंद्र सवन्नी से कहा कि "जाओ जाकर चमाचागिरी करो, मुझसे जरा ठीक से बिहेव किया करो, वरना मैं तुम्हें ठीक कर दूंगा". पूरा मामला बैठक के दौरान सीसीटीवी में कैद हो गया.
मुझसे जरा ठीक से बिहेव किया करो, वरना मैं तुम्हें ठीक कर दूंगा, ये कहना था @BJP4CGState के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का वो भी अपनी ही पार्टी के पदाधिकारी को, उस बैठक में जहां केंद्रीय मंत्री @HardeepSPuri और @drramansingh भी मौजूद थे @INCCG@INCIndia@ndtv@ndtvindiapic.twitter.com/9fcBQdjunQ
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) February 7, 2021
यह भी पढ़ें
हरदीप पुरी केंद्रीय बजट पर चर्चा करने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. पुरी ने सबसे पहले प्रदेश भाजपा कार्यालय 'कुशाभाऊ ठाकरे परिसर' में प्रदेश भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बजट में छत्तीसगढ़ को क्या दिया गया है, इसके बारे में विस्तार से बताया. कुछ लोगों का कहना है कि खुद पार्टी के आला नेताओं ने मामला शांत कराया लेकिन कुछ देर बाद अजय चंद्राकर नाराज होकर बैठक से निकल गए.