ऑल्ट बालाजी की रोमांटिक वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ ऑडियंस को बहुत पसंद है। शो के दो सीजन आ चुके है और दोनों ही काफी हिट साबित हुए थे। लोग बड़ी ही बेसब्री से सीजन 3 का इंतजार कर रहे थे की कुछ महीने पहले ही सीजन 3 की कास्ट रिवील कर दी गयी थी। शो के सीजन 3 में सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी नजर आने वाले है, और अब मेकर्स ने इनका फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है।
ऑल्ट बालाजी के ऑफीशियल सोशल मीडिया हैंडल ने फर्स्ट लुक को शेयर किया है। फर्स्ट लुक शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, “हम शर्त लगा सकते हैं कि ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3 से आप अपने फेवरेट अगस्त्य और रूमी के बिहाइंड द सीन को इग्नोर नहीं कर सकते हैं। ब्रोकन बट ब्यूटीफुल का तीसरा सीजन जल्द ही रिलीज़ होगा।”
सामने आयीं तस्वीरों की बात करें तो आल्ट बालाजी ने चार तस्वीरें शेयर की है। जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी नजर आ रहें हैं। जाहिर है कि सिद्धार्थ शो में अगस्त्य का किरदार निभाएंगे, जबकि सोनिया रूमी के किरदार में है।
बता दे कि ब्रोकन बट ब्यूटीफुल को साल 2018 में लांच किया गया था जिसमे विक्रांत मैसी और हरलीन सेठी लीड रोल्स में नजर आए थे। यह कहानी है दो लोगों की जिनकी दिल टूटे हुए है और जिनको एक दूसरे के साथ सुकून मिलता है। साल 2019 में शो का दूसरा सीजन रिलीज़ किया गया और दोनों ही सीजन सुपर हिट थे।
शो का तीसरा सीजन ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 पर जल्द ही स्ट्रीम करेगा, हालंकि डेट को लेकर अभी जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें: