Coronavirus LIVE Updates: झारखंड में कोविड-19 के 41 नए मामले आए, 8962 लोगों ने शुक्रवार को लगवाए टीके

Coronavirus India Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,08,02,591 हो गई है.

Coronavirus LIVE Updates: झारखंड में कोविड-19 के 41 नए मामले आए, 8962 लोगों ने शुक्रवार को लगवाए टीके

प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत (Coronavirus India Report) में हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पहले के मुकाबले इसकी रफ्तार जरूर कम हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,08,02,591 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 12,408 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटों में 15,853 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 120 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,04,96,308 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,54,823 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,51,460 एक्टिव केस हैं.

Here are the LIVE Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:

Feb 06, 2021 07:56 (IST)
दस फरवरी से उत्‍तर प्रदेश की शिक्षण संस्‍थाओं में शुरू होगी नियमित पढ़ाई

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं को बंद किये जाने के करीब 11 महीने बाद दस फरवरी से स्कूलों में नियमित पढाई शुरू हो जाएगी. एक सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. 

Feb 06, 2021 07:55 (IST)
ब्रिटेन में पता चले कोराना वायरस के नए स्वरूप पर भी एस्ट्राजेनेका के टीके के काम कर सकने का दावा

कोरोना वायरस से बचाव के लिए एस्ट्राजेनेका के टीके को ईजाद करने वाले वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह पिछले साल के अंत में ब्रिटेन में पता चले कोविड-19 के नये स्वरूप के खिलाफ भी काम कर सकता है. 

Feb 06, 2021 07:55 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 162 नए मामले आए, एक व्यक्ति की मौत

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 162 नए मामले सामने आये और इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 की चपेट में अब तक आए लोगों की कुल संख्या 2,56,017 तक पहुंच गयी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से एक और व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है जिससे अबतक प्रदेश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 3,819 हो गयी है. मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ''पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.'

Feb 06, 2021 07:55 (IST)
दिल्ली में शुक्रवार को 9,200 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगाए गए

टीकाकरण अभियान के तीसरे सप्ताह में शुक्रवार को दिल्ली में 9,200 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगाए गए. सूत्रों ने बताया कि अब अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए भी शनिवार से टीकाकरण शुरू हो जाएगा. उनमें पुलिस, नागरिक सुरक्षा कर्मी, जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारी शामिल हैं. 

Feb 06, 2021 07:55 (IST)
चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम को वुहान में पूरी तरह से छानबीन करने की अनुमति दी

चीन के वुहान में कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच कर रही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम के एक सदस्य ने बताया कि चीन ने उन्हें हर स्थान पर जाने और हर उस कर्मी से मिलने की अनुमति दे दी जिसका उन्होंने आग्रह किया था. 

Feb 06, 2021 07:54 (IST)
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के चार नए मामले

मिजोरम में तीन साल के एक बच्चे और छह साल की एक बच्ची समेत चार और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. 

Feb 06, 2021 06:03 (IST)
झारखंड में कोविड-19 के 41 नए मामले आए, 8962 लोगों ने शुक्रवार को लगवाए टीके
झारखंड में गत 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 1,18,938 हो गई.स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार रात जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी की मौत नहीं है जिससे महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 1077 पर स्थिर रही.