/ / इस्तेमाल कीजिए अदरक बाल झड़ने की समस्या से पाएं निजात

इस्तेमाल कीजिए अदरक बाल झड़ने की समस्या से पाएं निजात

अदरक हमारी सेहत के लिए बेहद गुणकारी होता हैं. अगर हम इसके रस का इस्तेमाल बालो के लिए करेंगे तो हमारे बाल नहीं झड़ेंगे. आजकल बाल झड़ने की परेशानी आम बनती जा रही हैं.
बाल झड़ने की समस्या होने पर हम कई हेयर प्रॉडक्ट्स का यूज करते है लेकिन फिर भी हमे इस परेशानी से निजात नही मिलता है, लेकिन अदरक उन जड़ी बूटियों में से एक है जो हमे इस परेशानी को दूर कर सकता है.

अगर आप बालों की समस्या से परेशान हैं तो आप इसके समाधान के लिए अदरक काफी कारगर होती है, अदरक आपके बालों के लिए काफी गुणकारी होता है.अदरक के रस को बाल में लगाकर 10-15 मिनट तक छोड़ देना चाहिए. रस बालों की जड़ों में जाता है, इसके बाद बाद बाल को शैम्पू से साफ कीजिए.

अगर आप बालों मं रूसी की समस्या से परेशान हैं तो आप अदरक के रस से रूसी को कम कर सकते है.

अगर आप बालों पर अदरक का रस लगाएंगे तो इससे बाल लम्बे और घने होते हैं.

क्या आप बालों में डेंड्रफ से परेशान हैं तो आप अदरक का रस इस्तेमाल कीजिये, इससे यह समस्या दूर हो जाएगी.

अगर आप नियमित रूप से अदरक का रस बालों पर लगाएंगे तो इससे बाल नहीं झड़ेंगे.

यह भी पढ़ें-

जानिये फायदें पपीते के बीजों के