/ / आइये जानते हैं अमरूद से मिलने वाले महत्वपूर्ण फायदों के बारे में

आइये जानते हैं अमरूद से मिलने वाले महत्वपूर्ण फायदों के बारे में

अमरुद एक ऐसा फल है जो आसानी से उपलब्ध होता है .आपको बता दे की अमरुद हमारी सेहत के लिए बहुत उपयोगी और लाभकारी होता है। इसका सेवन करने से अनेक रोगों में लाभ मिलता है। आइये आपको बताते हैं अमरुद से मिलने वाले महत्वपूर्ण फायदों के बारे में –

कब्ज होने पर खाली पेट नियमित कुछ दिनों तक पके अमरूद का सेवन करने से कब्ज की गंभीर परेशानी दूर हो जाती है।

इसको काटकर उस पर काला नमक तथा कालीमिर्च का चूर्ण डालकर खाने से अफारा रोग दूर होता है और पाचन क्रिया सुधरती है।

रात को सोते समय अमरूद के पत्तों को पीसकर पुल्टिस बनाकर बांधने से आंखों को दर्द, सूजन तथा लाली पूर्ण्तः दूर होती है।

इसके पत्तों को चबाने या इसके पत्तों के काढे में फिटकरी मिलाकर कुल्ला करने से दांतों का दर्द दूर हो जाता है।

कच्चे ताजा अमरूद कोपानी में भिगोकर चाशनी में डालकर बनाया हुआ मुरब्बा खाने से आंव की गंभीर परेशानी दूर हो जाती है।

यह भी पढ़ें-

एक्सपायर्ड मेकअप का इस्तेमाल करे ऐसे और बचाये बहुत सारे पैसे