Kisan Andolan LIVE Updates: "50 हजार जवान तैनात, अलर्ट पर 12 मेट्रो स्टेशन, ड्रोन से रखी जा रही नजर" : किसानों के 'चक्का जाम' को लेकर कड़ा बंदोबस्त

Chakka Jam LIVE Updates: देशभर में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जाम किया जाएगा. इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, स्कूल बस आदि को नहीं रोका जाएगा. चक्का जाम पूरी तरह से शांतिपूर्ण और अहिंसक रहेगा.

Kisan Andolan LIVE Updates:

किसान आंदोलन के बीच 6 फरवरी को किसानों का चक्का जाम (फाइल फोटो)

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) के बीच प्रदर्शनकारियों ने आज यानी शनिवार को चक्का जाम (Chakka Jam) का ऐलान किया. है. किसानों का दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर 70 दिन से ज्यादा वक्त से धरना प्रदर्शन जारी है. इस बीच, आंदोलनरत किसानों ने किसान नेताओं के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर समूचे देश में राजमार्गों पर चक्का जाम करने की योजना है. 'चक्का जाम' के मद्देनजर दिल्ली के बॉर्डरों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. दिल्ली में चक्का जाम नहीं होने के बावजूद करीब 50,000 जवानों की तैनाती दिल्ली-एनसीआर में की गई है.

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, शुक्रवार को संसद में कृषि कानूनों का बचाव करते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे किसान संघों और उनका समर्थन करने वालों में से कोई भी नये कृषि कानूनों में खामियां निकालने में सक्षम नहीं रहा है. कृषि कानूनों का विरोध करने वाले यह बताने को इच्छुक नहीं हैं कि इन ‘काले कानूनों' में ‘काला' क्या है, जिसमें सरकार सुधार करे. 

वहीं, दूसरी ओर विपक्षी दलों ने नए सिरे से कानून बनाने की मांग की और कांग्रेस के एक सांसद ने मौजूदा कानूनों को किसानों के लिए ‘मौत का फरमान' बताया. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने नये कृषि कानूनों को किसानों के लिए ‘‘मौत का फरमान'' बताया. उन्होंने प्रदर्शन स्थलों पर बनाए गए अवरोधकों की तुलना ‘बर्लिन की दीवार' से की, जिसका निर्माण देश (जर्मनी) को बांटने के लिए किया गया था. 

Here are the LIVE Updates on Kisan Andolan:

Feb 06, 2021 09:54 (IST)
चक्का जाम के मद्देनजर ड्रोन से निगरानी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, किसानों द्वारा बुलाए गए चक्का जाम को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है. टिकरी बॉर्डर पर तैनात ड्रोन.
Feb 06, 2021 09:51 (IST)
दिल्ली एनसीआर में करीब 50,000 जवानों की तैनाती
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, किसानों के चक्का जाम के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बॉर्डर समेत दिल्ली-एनसीआर में दिल्ली पुलिस के साथ पैरामिलिट्री लों को तैनाती की गई है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री और रिजर्व बलों के करीब 50,000 जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही उपद्रव की सूरत में राष्ट्रीय राजधानी के कम से कम 12 मेट्रो स्टेशनों के गेट को बंद करने की तैयारी की गई है.
Feb 06, 2021 09:42 (IST)
नंबर बताएं PM, हम बात करेंगे : किसान नेता
गाजीपुर बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के प्रवक्ता जगतार बाजवा ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि गाजीपुर बार्डर पर धरना दे रहे किसान सरकार से बातचीत करने को तै़यार है, लेकिन प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि एक फोन कॉल की दूरी पर हूं. हमें नंबर बताएं हम सरकार से बात करेंगे.
Feb 06, 2021 09:36 (IST)
विदेश से हैंडल हो रहा दीप सिद्धू का फेसबुक अकाउंट : सूत्र
26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले में हुई हिंसा के मामले में दीप सिद्धू पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दीप सिद्धू का फेसबुक अकाउंट उसकी एक महिला दोस्त हैंडल कर रही है, वो विदेश से उसके वीडियो फेसबुक पर अपलोड करती है. दीप सिद्धू अपने वीडियो रिकॉर्ड कर इसे भेजता है. दीप सिद्धू की तलाश में क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की कई टीमें लगी हैं. उस पर 1 लाख का इनाम रखा गया है. (एनडीटीवी संवाददाता)

Feb 06, 2021 09:31 (IST)
किसानों के 'चक्का जाम' को लेकर हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस
किसानों के आज के 'चक्का जाम' को लेकर दिल्ली पुलिस हाईअलर्ट पर है. सड़कों पर जगह- जगह सुरक्षा बढ़ाई गई है. दिल्ली में किसानों के चक्का जाम नहीं करने के ऐलान के बावजूद दिल्ली के सभी बॉर्डर पर भी पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था की गई है. (एनडीटीवी संवाददाता)

Feb 06, 2021 08:25 (IST)
चक्का जाम को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की गाइडलाइन
संयुक्त किसान मोर्चा ने चक्का जाम को लेकर निर्देश जारी किए हैं. देश भर में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जाम किया जाएगा. इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, स्कूल बस आदि को नहीं रोका जाएगा. चक्का जाम पूरी तरह से शांतिपूर्ण और अहिंसक रहेगा. (एनडीटीवी संवाददाता)
Feb 06, 2021 08:18 (IST)
दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस का पहरा हुआ सख्त
किसानों के चक्का जाम के मद्देनजर दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद पुलिस बिल्कुल भी ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है. दिल्ली की तीन सीमाओं- सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर- जहां किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, पुलिस ने कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की है.
Feb 06, 2021 08:08 (IST)
दिल्ली पुलिस के लेटर में इन मेट्रो स्टेशनों का जिक्र
दिल्ली पुलिस ने जिन मेट्रो स्टेशनों का जिक्र किया है, उनमें- राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उधोग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जनपथ, मंडी हॉउस, आरके आश्रम,  सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट और शिवजी स्टेडियम (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन) शामिल हैं. ये सभी मेट्रो स्टेशन नई दिल्ली इलाके में आते हैं. 26 जनवरी को जो हिंसा हुई उसके बाद चक्का जाम को लेकर दिल्ली पुलिस पहले से सतर्क है. (एनडीटीवी संवाददाता)
Feb 06, 2021 08:07 (IST)
शार्ट नोटिस पर 12 मेट्रो स्टेशन को बंद करने के लिए तैयार रहे दिल्ली मेट्रो : पुलिस
किसानों के चक्का जाम (Chakka Jam) को लेकर दिल्ली पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. डीसीपी नई दिल्ली ने दिल्ली मेट्रो को लेटर लिखकर शार्ट नोटिस पर जरूरत पड़ने पर इन 12 मेट्रो स्टेशन को बंद करने के लिए तैयार रहने को कहा. दिल्ली पुलिस की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि नई दिल्ली इलाके के 12 मेट्रो स्टेशनों को कल यानी शनिवार को शार्ट नोटिस पर बंद करने को अगर बोला जाए तो इसके लिए तैयार रहें. डीसीपी ने कहा है कि कानून-व्यवस्था की परिस्थितियों को देखते हुए और क्राउड कंट्रोल करने के लिए ऐसा कहा जा सकता है.  (एनडीटीवी संवाददाता)

Feb 06, 2021 08:00 (IST)
सोमवार से सदन सुचारू रूप से चलेगा : केंद्रीय मंत्री
कृषि कानूनों और किसान आंदोलन को लेकर संसद में हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि चर्चा हमारी संसदीय व्यवस्था का केंद्र है. सरकार संसद में हर विषय पर विपक्ष के सभी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पूरी तरह तैयार है. विपक्ष के साथ सामंजस्य बनाकर सदन को सुचारु रूप से चलाने की हमारी कोशिशें लगातार जारी हैंय हमें पूरा विश्वास है कि सोमवार से सदन सुचारू रूप से चलेगा.