तैलीय त्वचा लोगों के लिए सर्वाधिक मुश्किल समय होता है। सही देखभाल न करने से चेहरे पर से लगातार तेल छुटता ही रहता है। पसीना छुटने से भी त्वचा अत्यधिक तैलीय हो जाती है। ऐसे कई सुझाव हैं जिनसे आप तैलीय त्वचा से पूर्ण्तः छुटकारा पा सकते हैं। लोग त्वचा की विभिन्न तरह की गंभीर समस्याओं के शिकार भी होते हैं। ऐसे समय में त्वचा पर दाग धब्बे, मुहांसे तथा चिडचिडेपन की समस्या बहुत सामान्य है। पर ऐसे कुछ बेहतरीन तरीके हैं, जिनकी सहायता से आप त्वचा की आसानी से प्राकृतिक रूप से भी देखभाल कर सकते हैं।
आपको तैलीय त्वचा के लिए रसायन युक्त सौन्दर्य उत्पादों से भी बहुत दूर रहना होगा। अगर आपको गर्मियों के मौसम में त्वचा से जुड़ी कोई समस्या हो रही है तो त्वचा की देखभाल के नुस्खे बहुत अधिक प्रभावी साबित होंगे। गर्मियों के मौसम में आप काफी मजेदार चीज़ें कर सकते हैं। इसके लिए आपको श्रेष्ठ उपायों का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
अगर आपको चेहरा धोने का मौका न मिले तो रुमाल से या पेपर नैपकिन से चेहरा पोंछ लें। सही तरह के फेस वाइप चुनें। गर्मियों में कम मेकअप करना सही तरीका होता है। मेकअप की ज्यादा परतें न लगाएं। आँखों पर और होठों पर हल्का मेकअप करना सही है। चेहरे पर ज्यादा मेकअप न लगाएं जिससे आपकी त्वचा साँस ले सके। मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल भी कम करें।
जो आप खाते हैं उसका सीधा असर आपकी त्वचा पर होता है। गर्मियों में भूख कम हो जाती है। तले हुए और चरबी युक्त खाने से परहेज करें। ताजा सब्जियां और फल खाने से त्वचा से तेल छुटना कम होता है।
यह भी पढ़ें-