
Farm Laws : दिग्विजय सिंह का कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर हमला.
Farmers' Protests : कृषि कानूनों पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच सरकार और विपक्ष की लड़ाई भी विकराल होती जा रही है. शुक्रवार को कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने राज्यसभा में किसान आंदोलन पर बयान दिए, उन्होंने कांग्रेस पर इस दौरान हमला भी किया, जिसका जवाब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दोगुने तीखेपन से दिया है. दिग्विजय सिंह ने कृषि मंत्री की खेती की समझ को लेकर भी सवाल उठाए.
यह भी पढ़ें
किसान आंदोलन: नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री बोले, 'पीएम को बदनाम करने के लिए विदेशों का सहारा ले रही कुछ ताकतें'
राज्यसभा में बोले कृषि मंत्री- 'कृषि कानूनों पर किसानों को भड़काया गया, आंदोलन बस एक राज्य तक सीमित'
'किसान आंदोलन में 100 से ज्यादा युवा लापता, आपने एनकाउंटर करा दिया क्या?' संजय राउत ने संसद में पूछा
दरअसल, तोमर ने कहा था कि 'खेती के लिए पानी की जरूरत होती है. खून की खेती तो बस कांग्रेस करती है, ये बीजेपी नहीं करती.' इसपर सदन से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान इसके जवाब में कहा कि 'गोधरा में जो हुआ वो खून की खेती थी कि पानी की?' उन्होंने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी हमेशा नफरत की राजनीति करती है.'
उन्होंने नरेंद्र सिंह तोमर को 'नेक व्यक्ति' बताते हुए उनकी खेती की समझ पर भी सवाल उठाए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि तोमर का कहना है कि उनकी खेती है, लेकिन उन्होंने तोमर के चुनावी दस्तावेज देखे हैं, जिनमें खेती की जमीन वगैरह का कोई जिक्र नहीं है, ऐसे में उन्हें खेती की समझ क्या होगी.
बता दें कि राज्यसभा में शुक्रवार को नरेंद्र तोमर ने किसान आंदोलन और कृषि कानूनों को लेकर सरकार का रुख रखा और कहा कि यह आंदोलन बस एक राज्य तक ही सीमित है. उन्होंने यह भी कहा कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों को बरगलाया गया है. संबोधन के दौरान उनकी दीपेंद्र हुडा के साथ बहस भी हुई और उन्होंने सांसद को कृषि कानून पढ़कर आने की सलाह दे डाली.