कृषि मंत्री के 'खून की खेती कांग्रेस करती है' वाले बयान पर दिग्विजय सिंह का जवाबी वार

Farm Laws : कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने  कहा था कि 'खेती के लिए पानी की जरूरत होती है. खून की खेती तो बस कांग्रेस करती है, ये बीजेपी नहीं करती.' इसपर दिग्विजय सिंह ने दोगुने तीखेपन से जवाबी वार किया.

कृषि मंत्री के 'खून की खेती कांग्रेस करती है' वाले बयान पर दिग्विजय सिंह का जवाबी वार

Farm Laws : दिग्विजय सिंह का कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर हमला.

नई दिल्ली:

Farmers' Protests : कृषि कानूनों पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच सरकार और विपक्ष की लड़ाई भी विकराल होती जा रही है. शुक्रवार को कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने राज्यसभा में किसान आंदोलन पर बयान दिए, उन्होंने कांग्रेस पर इस दौरान हमला भी किया, जिसका जवाब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दोगुने तीखेपन से दिया है. दिग्विजय सिंह ने कृषि मंत्री की खेती की समझ को लेकर भी सवाल उठाए.

दरअसल, तोमर ने कहा था कि 'खेती के लिए पानी की जरूरत होती है. खून की खेती तो बस कांग्रेस करती है, ये बीजेपी नहीं करती.' इसपर सदन से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान इसके जवाब में कहा कि 'गोधरा में जो हुआ वो खून की खेती थी कि पानी की?' उन्होंने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी हमेशा नफरत की राजनीति करती है.'

उन्होंने नरेंद्र सिंह तोमर को 'नेक व्यक्ति' बताते हुए उनकी खेती की समझ पर भी सवाल उठाए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि तोमर का कहना है कि उनकी खेती है, लेकिन उन्होंने तोमर के चुनावी दस्तावेज देखे हैं, जिनमें खेती की जमीन वगैरह का कोई जिक्र नहीं है, ऐसे में उन्हें खेती की समझ क्या होगी. 

Newsbeep

बता दें कि राज्यसभा में शुक्रवार को नरेंद्र तोमर ने किसान आंदोलन और कृषि कानूनों को लेकर सरकार का रुख रखा और कहा कि यह आंदोलन बस एक राज्य तक ही सीमित है. उन्होंने यह भी कहा कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों को बरगलाया गया है. संबोधन के दौरान उनकी दीपेंद्र हुडा के साथ बहस भी हुई और उन्होंने सांसद को कृषि कानून पढ़कर आने की सलाह दे डाली.

कृषि कानून-किसान आंदोलन पर नरेंद्र सिंह तोमर का बयान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com